बेंगलुरु पर जीत के साथ पुणे की उम्मीदें कायम
नई दिल्ली। कप्तान मंजीत छिल्लर के शानदार डिफेंस के दम पर पुणेरी पल्टन ने स्टार स्पोर्ट्स प्रो कबड्डी के अपने अंतिम लीग मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स को कड़े संघर्ष में बुधवार को 36-33 से पराजित कर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखीं।
पुणे ने 14 मैचों में 42 अंकों के साथ अपना लीग अभियान समाप्त किया। वह तालिका में चौथे स्थान पर है। उससे नीचे यू मुंबा के 13 मैचों से 37 अंक हैं और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने अंतिम लीग मुकाबले में एक बड़ी जीत की जरूरत होगी। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली अन्य तीन टीमें पटना पाइरेट्स, तेलुगू टाइटंस और जयपुर पिंक पैंथर्स हैं।
मुकाबले की शुरुआत में बेंगलुरु ने तेज खेल दिखाते हुए पहले हॉफ तक 21-11 की बढ़त ले ली थी और एक आसान जीत की तरफ कदम बढ़ा दिए थे लेकिन पुणे ने दूसरे हॉफ में दमदार खेल दिखाते हुए न केवल जीत हासिल की बल्कि सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें भी बरकरार रखीं।
विजेता टीम की तरफ से कप्तान मंजीत छिल्लर ने सर्वाधिक 11 अंक जुटाए जबकि दीपक निवास हुडा ने नौ अंक बटोरे। बेंगलुरु पहले ही सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो गया था और उसके 14 मैचों से 32 अंक रहे। बेंगलुरु आठ टीमों में छठे स्थान पर रही। (वार्ता)