• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ben stocks injured
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 जुलाई 2016 (10:05 IST)

इंग्लैंड को झटका, बेन स्टोक्स तीसरे टेस्ट से बाहर

Ben stocks
लंदन। चोट के चलते पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुए इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स अगले महीने की शुरुआत में होने वाले तीसरे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। 
            
स्टोक्स को दूसरे टेस्ट के दौरान चोट लग गई थी जिसके कारण उन्हें मैच के बीच से ही हटना पड़ा था। इंग्लैंड ने हालांकि बाद में यह मैच 330 रन से जीतते हुए चार टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी। सीरीज का पहला मुकाबला पाकिस्तान ने 75 रन से जीता था।
              
हालांकि स्टोक्स की जगह टीम में किसी को शामिल नहीं किया गया है। पाकिस्तानी पारी के दौरान ही उन्हें चोट लग गई  थी और उन्हें मैच बीच में ही छोड़ना पड़ा था।
           
टीम इस प्रकार है- एलेस्टेयर कुक (कप्तान) , जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, गैरी बैलेंस ,जैक बाल, स्टुअर्ट ब्रॉड, स्टीवन फिन, एलेक्स हेल्स, मोईन अली, आदिल राशिद , जो रूट, जेम्स विंसी तथा क्रिस वोक्स।(वार्ता)