• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Star forward Neymar, Neymar, Brazil football team
Written By
Last Modified: बुधवार, 24 अगस्त 2016 (23:38 IST)

कप्तानी को लेकर नेमार को मनाएंगे कोच

Other Sports News
रियो डि जेनेरियो। रियो ओलंपिक की स्वर्ण पदक विजेता ब्राजील फुटबॉल टीम के कोच टीटे ने कहा है कि वे अपने स्टार फारवर्ड नेमार को मनाएंगे ताकि वे कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले पर पुनर्विचार करें।          
नेमार ने हाल ही में रियो ओलंपिक के फाइनल मुकाबले में जर्मनी के खिलाफ पेनल्टी शूटआउट में अपनी टीम को ओलंपिक में पहली बार स्वर्ण पदक दिलाया था। इसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था। हालांकि स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान ने यह नहीं बताया कि वे किन कारणों से कप्तानी छोड़ रहे हैं। 
         
टीटे ने कहा, मैं नेमार से बात करूंगा कि उन्हें फिलहाल टीम की जीत का जश्न मनाना चाहिए  और कप्तानी छोड़ने के बारे में बाद में सोचना चाहिए। वे मैदान के लीडर हैं और मुझे उम्मीद है कि वे इसे गंभीरता से लेंगे। स्पेन के क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले ब्राजीली सुपर स्टार नेमार को अपने देश के लिए फीफा विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों में खेलने की इजाजत मिली है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
गुलाबी गेंद की धार काबू कर मुकुंद-चटर्जी ने ठोंके शतक