ली चोंग ने फिर हासिल किया नंबर वन का ताज
कुआलालंपुर। हाल ही में इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीतने वाले मलेशिया के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई बैडमिंटन की ताजा रैंकिंग में एक बार फिर से शीर्ष स्थान पर पहुंच गए हैं।
विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की ओर से गुरुवार को जारी ताजा रैंकिंग में चोंग वेई ने चीन के स्टार खिलाड़ी चेन लोंग को पीछे छोड़ते हुए यह यह स्थान मुक्कमल किया। ओलंपिक में दो बार रजत पदक हासिल कर चुके चोंग वेई को अगस्त 2014 में डोपिंग प्रतिबंध के कारण नंबर वन का ताज गंवाना पड़ा था।
बीडब्ल्यूएफ द्वारा जारी पुरुष एकल रैंकिंग में भारत के किदांबी श्रीकांत को 13वां स्थान मिला है, जबकि अजय जयराम 21वें स्थान पर बरकरार हैं। वहीं पारुपल्ली कश्यप 26 स्थान से खिसककर 67वें स्थान पर आ गए हैं। वे घुटने की चोट के कारण फिलहाल खेल से दूर हैं। (वार्ता)