• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympics, Brazil, Indian Olympic Association, meningitis vaccine
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 10 जून 2016 (00:10 IST)

रियो एथलीटों को लगेगा दिमागी बुखार का टीका

रियो एथलीटों को लगेगा दिमागी बुखार का टीका - Rio Olympics, Brazil, Indian Olympic Association, meningitis vaccine
नई दिल्ली। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने इस वर्ष ओलंपिक की मेजबानी कर रहे ब्राजील में दिमागी बुखार (एलो फीवर) के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए वहां जाने वाले सभी खिलाड़ियों और प्रशंसकों के लिए टीकाकरण को जरूरी बताया है। 
          
रियो ओलंपिक के लिए भारतीय दल प्रमुख राकेश गुप्ता ने बताया कि ब्राजील दिमागी बुखार की चपेट में है। ऐसे में आईओए ने इसके खिलाफ पहल करते हुए टीकाकरण को आवश्यकता बताते हुए इसके लिए 15 जून की तारीख तय की है। 
 
राकेश गुप्ता ने चेतावनी जारी करते हुए सभी खिलाड़ियों से कहा है कि 15 जून को इंटरनेशनल इनोक्यूलेशन सेंटर में पहुंचे और टीकाकरण के लिए दो से चार बजे तक का समय रखा गया है। डाक्टर एस श्रीवास्तव को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे इस अस्पताल में जाने से पहले आईओए को सूचित करें ताकि इस अस्पताल में संबंधित अधिकारियों को उनके नाम पहले से भेजे जा सकें।
 
उन्होंने कहा कि ब्राजील जाने वाले सभी यात्रियों को जाने से कम से कम 10 दिन पहले यह टीका लगाना जरूरी है। उल्लेखनीय है कि ब्राजील में जीका वायरस का भी आतंक फैला हुआ है और कई देशों के कुछ खिलाड़ियों ने ओलंपिक से ही अपना नाम वापिस ले लिया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पूर्व दिग्गज फुटबॉलर जिदान पत्नी संग मुंबई पहुंचे