• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sports Authority of India, train fare, sports institution
Written By
Last Modified: रविवार, 28 अगस्त 2016 (17:58 IST)

8 खेल संस्थाओं को किया रेल किराए की रियायत से प्रतिबंधित

Other Sports News
नई दिल्ली। रेलवे ने सिर्फ उन्हीं खिलाड़ियों को ट्रेन किराए में रियायत देने का फैसला किया है जिन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से प्रमाणित किया गया हो। उसने खेल मंत्रालय द्वारा गैर मान्यता प्राप्त 8 खेल संस्थाओं को इस सूची से बाहर कर दिया है जिसमें टेबल टेनिस और बास्केटबॉल महासंघ शामिल हैं। नियमों के अनुसार, टूर्नामेंट में भाग ले रहे खिलाड़ियों को रेल की यात्रा करने में छूट मिलती है।
रेलवे के नोटिफिकेशन के अनुसार खेल मंत्रालय ने सलाह दी कि 8 खेल महासंघों की मान्यता कुछ विवाद के कारण निलंबित कर दी गई है या छीन ली गई है, तो उनके खिलाड़ियों को साई के सचिव या कार्यकारी निदेशक (टीमों) द्वारा जारी किए गए छूट के प्रमाण पत्र के आधार पर ही रियायत दी जाए।
 
इसके अनुसार भारतीय बास्केटबॉल महासंघ, जूडो महासंघ, भारतीय ताइक्वांडो महासंघ, अखिल भारतीय टेनिस संघ, भारतीय टेबल टेनिस संघ, भारतीय तीरंदाजी संघ, भारतीय जिम्नास्टिक महासंघ और भारतीय अमेच्योर मुक्केबाजी महासंघ द्वारा जारी प्रमाण पत्र वाले खिलाड़ियों को किरायों में कोई छूट नहीं दी जाएगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
धोनी ने राहुल को 'संपूर्ण क्रिकेटर' बताया