• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket News, Mahendra Singh Dhoni, KL Rahul, Florida,
Written By
Last Modified: रविवार, 28 अगस्त 2016 (18:54 IST)

धोनी ने राहुल को 'संपूर्ण क्रिकेटर' बताया

धोनी ने राहुल को 'संपूर्ण क्रिकेटर' बताया - Cricket News, Mahendra Singh Dhoni, KL Rahul, Florida,
फ्लोरिडा। टीम इंडिया के सीमित ओवरों के क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले ट्वंटी-20 मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले युवा बल्लेबाज केएल राहुल की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें संपूर्ण क्रिकेटर बताया। 
मैच में राहुल ने अपना सर्वश्रेष्ठ ट्वंटी-20 स्कोर बनाते हुए मात्र 51 गेंदों पर नाबाद 110 रनों की लाजवाब पारी खेली। भारत अंत में भले ही इस मुकाबले को 1 रन से हार गया हो लेकिन खेल प्रशंसक राहुल की इस पारी को लंबे समय तक याद रखेंगे। 
 
भारतीय कप्तान धोनी भी राहुल की इस पारी के कायल दिखे और उन्होंने राहुल की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि राहुल लगातार अच्छे फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ भी उन्होंने अच्छी क्रिकेट खेली थी और यहां पहले मुकाबले में उसने शानदार फॉर्म दिखाई। राहुल के साथ सबसे अच्छी बात यह रही कि वे स्पिनरों के खिलाफ अच्छा खेल रहे हैं।
 
धोनी ने कहा कि वे सही मायनों में संपूर्ण क्रिकेटर हैं। वे एक ही समय आक्रामक और रक्षात्मक दोनों तरह की बल्लेबाजी कर सकते हैं। वे सहजता से छक्के जड़ने के अलावा मजबूत डिफेंस भी रखते हैं। उनके पास क्रिकेट के हर शॉट हैं। उनको अच्छी बल्लेबाजी करते देखना उत्साहजनक है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बारिश के कारण भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी20 मैच रद्द