• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Spanish club Real Madrid, Barcelona, Football Tournament
Written By
Last Modified: रविवार, 4 दिसंबर 2016 (20:12 IST)

रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच मुकाबला ड्रॉ

रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना के बीच मुकाबला ड्रॉ - Spanish club Real Madrid, Barcelona, Football Tournament
बार्सिलोना। सर्जियो रामोस के आखिरी मिनट में किए गए शानदार गोल की बदौलत स्पेनिश क्लब रियाल मैड्रिड ने स्पेनिश लीग ला लीगा में बार्सिलोना को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया। 
 
शनिवार को खेले गए मुकाबले में रियाल मैड्रिड और बार्सिलोना की ओर से पहले हाफ में एक भी गोल नहीं हुआ, लेकिन दूसरे हाफ के 53वें मिनट में करिश्माई फुटबॉलर नेमार की मदद से लुईस सुआरेज ने गोल दागते हुए बार्सिलोना को 1-0 से बढ़त दिला दी। 
 
मुकाबले में 1-0 से आगे चल रही बार्सिलोना की टीम मैच जीतने ही वाली थी कि तभी 90वें मिनट में सर्जियो रामोस ने बेहतरीन गोल करके रियाल को हार से बचाते हुए मैच 1-1 से ड्रॉ करा दिया। मैच ड्रॉ कराने से रियाल मैड्रिड लीग में 34 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम है जबकि बार्सिलोना 28 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जापान के मत्सुयुमा ने हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जीता