• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tiger Woods
Written By
Last Modified: नासाउ , सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (12:25 IST)

जापान के मत्सुयुमा ने हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जीता

Tiger Woods
नासाउ। टाइगर वुड्स भले ही कोर्स पर अपनी वापसी को लेकर चर्चा में रहे हो लेकिन जापान के हिदेकी मत्सुयुमा ने 2016 हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जीत लिया और जीतने के बाद कहा कि इस महान गोल्फ की मेजबानी में होने वाला टूर्नामेंट जीतकर वे गौरवान्वित हैं।

 
15 महीने बाद कोर्स पर लौटे वुड्स 17 खिलाड़ियों में 15वें स्थान पर रहे जिन्होंने आखिरी दौर में 4 ओवर 76 का स्कोर किया। वुड्स ने कहा कि मैंने इस सप्ताह कुछ बर्डी लगाए, जो अच्छी बात है। मैं आक्रामक खेल रहा था। मैंने कुछ गलतियां भी की मसलन आज दो बार सात का स्कोर किया।
 
मत्युसुमा ने आखिरी दौर में 73 का स्कोर किया। यह पिछले 5 टूर्नामेंटों में उनकी चौथी जीत है। रियो ओलंपिक के रजत पदक विजेता स्वीडन के हेनरिक स्टेंसन दो स्ट्रोक्स पीछे रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दक्षिण अफ्रीका ने भारत से जीती गोल्फ टेस्ट सीरीज