'एशियाई शतरंज' में नारायणन को बढ़त
नई दिल्ली। ग्रैंडमास्टर एसएल नारायणन ने राजदीप सरकार को मंगलवार को पराजित कर एशियाई जूनियर शतरंज चैंपियनशिप में एक राउंड शेष रहते 6.5 अंक के साथ एकल बढ़त बना ली।
नारायणन ने सफेद मोहरों से खेलते हुए सरकार को 36 चालों में हरा दिया। सोमवार को संयुक्त बढ़त पर चल रहे ग्रैंडमास्टर कार्तिकेयन मुरली और ईरान के इंटरनेशनल मास्टर मौसावी सैयद खलील ने 31 चालों में अपनी बाजी ड्रॉ खेली जबकि टॉप सीड अर्जुन कल्याण को पराजित कर दिया।
अरविंद, कार्तिकेयन, मौसावी और ईरान के निमा जावनबख्त छह अंकों के साथ संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं। लड़कियों के वर्ग में टॉप सीड वैशाली, के प्रियंका और मंगोलिया की यूरिनतुआ यूर्तसेख संयुक्त रूप से बढ़त पर है। तीनों के छह-छह अंक हैं। (वार्ता)