• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shahadat Hossain, Bangladesh Cricket Board
Written By
Last Modified: ढाका , मंगलवार, 10 मई 2016 (23:14 IST)

बांग्लादेश ने गेंदबाज शहादत हुसैन से प्रतिबंध हटाया

बांग्लादेश ने गेंदबाज शहादत हुसैन से प्रतिबंध हटाया - Shahadat Hossain, Bangladesh Cricket Board
ढाका। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने अपने विवादास्पद तेज गेंदबाज शहादत हुसैन पर लगे प्रतिबंध हटाते हुए उसे घरेलू मैचों में खेलने की इजाजत दे दी है।          
बीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निजामुद्दीन चौधरी ने मंगलवार को कहा कि बोर्ड की अनुशासन समिति ने उनके द्वारा भावनात्मक अपील करने और माफी मांगने के बाद उन पर लगे प्रतिबंध को हटाने का फैसला किया है। 
 
यह फैसला मंगलवार से ही लागू हो गया है और अब वे घरेलू टूर्नामेंटों में खेल सकेंगे। हालांकि जब तक उनके मामले का निपटरा नहीं हो जाता तब उन्हें राष्ट्रीय टीम में चुने जाने के बारे में विचार नहीं किया जाएगा।
 
शहादत पर 11 वर्षीय नौकरानी को प्रताड़ित करने का दोषी पाए जाने के बाद बीसीबी ने उन पर क्रिकेट के सभी प्रारूपों में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद शहादत ने 28 अप्रैल माफी मांगी थी और अब उन पर से प्रतिबंध हटा दिया गया है। उन्होंने क्रिकेट में लौटने की भावनात्मक अपील की जिसके बाद उन्हें बोर्ड ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) सहित घरेलू क्रिकेट में खेलने की अनुमति दे दी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
आईपीएल में धोनी की पुणे टीम आठवां मैच भी हारी