• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sindhu to play with Saina in quarter final
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (10:55 IST)

सिंधू और सायना में होगा क्वार्टरफाइनल

सिंधू और सायना में होगा क्वार्टरफाइनल - Sindhu to play with Saina in quarter final
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू और दो बार की पूर्व चैंपियन सायना नेहवाल के बीच बीडब्ल्यूएफ मेटलाइफ योनेक्स सनराइज सुपर सीरीज इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में हाई वोल्टेज क्वार्टरफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।पुरुष वर्ग में समीर वर्मा ने भी क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है जबकि पूर्व चैंपियन किदांबी श्रीकांत, सौरभ वर्मा और बी साई प्रणीत की चुनौती दूसरे दौर में समाप्त हो गई।

यहां सीरीफोर्ट स्टेडियम में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधू ने गैर वरीय जापान की साइना कावाकामी की कड़ी चुनौती पर 40 मिनट में 21-16, 23-21 से काबू पा लिया। सिंधू के सामने अब अंतिम आठ में वर्ष 2010 और 2015 की विजेता सायना की चुनौती होगी जिन्होंने थाईलैंड की पोमपावी चोकूवोंग को एकतरफा अंदाज में 33 मिनट में 21-14, 21-12 से पीट दिया।(वार्ता) 
            
ये भी पढ़ें
फेडरर सेमीफाइनल में, वोज्नियाकी मियामी ओपन के फाइनल में