• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shooting World Cup, India
Written By
Last Modified: सोमवार, 30 जनवरी 2017 (18:50 IST)

विश्व कप में जीतू, नारंग और चैन सिंह पर रहेंगी निगाहें

विश्व कप में जीतू, नारंग और चैन सिंह पर रहेंगी निगाहें - Shooting World Cup, India
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 22 फरवरी से 4 मार्च तक होने वाले निशानेबाजी विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है, जहां एक बार फिर सबकी निगाहें स्टार निशानेबाजों जीतू राय, गगन नारंग तथा चैन सिंह पर रहेंगी।
 
टूर्नामेंट में जीतू 10 मीटर पिस्टल तथा 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे जबकि नारंग 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा तथा चैन सिंह 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में दावेदारी पेश करेंगे। विश्व कप के लिए टीमें इस प्रकार हैं-
 
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन पुरुष- चैन सिंह, संजीव राजपूत, सत्यजीत सिंह
50 मीटर राइफल प्रोन पुरुष- गगन नारंग, सुशील घाले, चैन सिंह
10 मीटर राइफल पुरुष- रवि कुमार, दीपक कुमार, सत्येंद्र सिंह
10 मीटर पिस्टल पुरुष स्पर्धा- जीतू राय, ओमकार सिंह, अमनप्रीत सिंह 
25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल पुरुष स्पर्धा- गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह, नीरज कुमार 
50 मीटर पिस्टल पुरुष स्पर्धा- जीतू राय, अमनप्रीत सिंह, गुरपाल सिंह 
10 मीटर राइफल महिला स्पर्धा- विनीता भारद्वाज, मेघना सज्जानर, पूजा घाटकर 
50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन महिला- अंजुम मुदगिल, तेजस्विनी आर सावंत, एलिजाबेथ सुसान कोशी। 
10 मीटर पिस्टल महिला- हिना सिद्धू, प्रियंका गजेन्द्र, हरवीन सराओ 
25 मीटर एसपी महिला- राही सरनोबत, सुरभि पाठक, मुस्कान 
ट्रैप पुरुष स्पर्धा- जोरावर संधू, कीनन चेनाई, बिरेन सोढ़ी
डबल ट्रैप पुरुष- अंकुर मित्तल, शपथ भारद्वाज, संग्राम दहिया
स्कीट पुरुष- मैराज खान, शिराज शेख, अंगदवीर एस बाजवा, एएस चीमा
ट्रैप महिला- मनीषा कीर, सीमा तोमर, राजेश्वरी कुमारी
स्कीट महिला-सान्या शेख, रश्मि राठौर, आरती राव। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बिंद्रा और गोपीचंद की देखरेख में अगले तीन ओलंपिक खेलों की तैयारियां