• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Shooter Fareed Ali, National Shooting Championship
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जनवरी 2018 (01:05 IST)

दिल्ली के निशानेबाज़ फरीद अली ने जीता कांस्य

दिल्ली के निशानेबाज़ फरीद अली ने जीता कांस्य - Shooter Fareed Ali, National Shooting Championship
नई दिल्ली। दिल्ली के निशानेबाज़ फरीद अली ने केरल के त्रिवेंद्रम में संपन्‍न हुई 61वीं नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक कांस्य पदक जीता है और तीन इवेंट्स में इंटरनेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वे अब 11 जनवरी से दिल्ली में होने जा रहे सेलेक्शन ट्रायल्स में भाग लेंगे।


केरल की राजधानी में हाल में हुई इस प्रतियोगिता की 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता और इंटरनेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स के लिए भी क्वालीफाई किया। 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इवेंट में 569 अंक के स्कोर के साथ फरीद पांचवें स्थान पर रहे और सेलेक्शन ट्रायल्स के लिए निश्चित स्कोर 550 को बहुत पीछे छोड़ दिया। 50 मीटर फ्री पिस्टल इवेंट में 525 स्कोर किया, जिसमें इनकी टीम चौथे स्थान पर रही, लेकिन फरीद ने इसमें भी सेलेक्शन ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया। 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में भी फरीद की टीम सिर्फ एक अंक से कांस्य पदक चूक गई और चौथा स्थान मिला।

फरीद ने केरल से वापस लौटने पर बताया कि उन्होंने कुल पांच स्पर्धाओं में भाग लिया जिसमें से तीन में अंतरराष्ट्रीय सेलेक्शन ट्रायल्स के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं। उम्मीद है कि वह दिल्ली में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे, ताकि भारतीय टीम में भी जगह बना सकें। इसके लिए साल के तीन बेस्ट स्कोर्स का औसत देखा जाता है, उसी के आधार पर भारतीय शूटिंग टीम में चयन होता है। (वार्ता)