निशानेबाज चैनसिंह बीमार, अस्पताल में भर्ती
पुणे। रियो ओलंपिक में भारत की पदक उम्मीद निशानेबाज चैनसिंह को बीमार होने के बाद स्विट्जरलैंड के लुसाने स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सेना के निशानेबाज चैनसिंह को रियो में 50 मीटर राइफल प्रोन तथा 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में हिस्सा लेना है और उनके अगले महीने 5 अगस्त से शुरू हो रहे खेलों के महाकुंभ से पहले बीमार होने से भारत की पदक उम्मीदों को गहरा झटका लगा है।
चैनसिंह को सांस लेने में परेशानी हो रही थी और जांच में रक्त शिराओं में थक्का बनने की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार चैनसिंह की हालत इस समय पहले से बेहतर है और वे अगले कुछ दिनों में अभ्यास शुरू कर सकते हैं। हालांकि उन्हें अस्पताल में अभी कुछ दिन और रुकना पड़ेगा।
सेना के मार्क्समैनशिप यूनिट कमांडिंग अधिकारी कर्नल ललित शर्मा ने बताया कि चैनसिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें कुछ दिन यहां रुकना पड़ेगा तथा डॉक्टरों ने कहा है कि चिंता करने की कोई बात नहीं है और 3 से 4 दिन के बाद चैन फिर से अभ्यास शुरू कर सकेंगे।
उल्लेखनीय कि चैनसिंह, गगन नारंग और अपूर्वी चंदीला कोच स्टेनीस्लाव के साथ लुसाने में अभ्यास कर रहे हैं और रविवार को उनके रियो के लिए रवाना होने की संभावना थी लेकिन अब वे वहां 1 अगस्त तक रुकेंगे। (वार्ता)