मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sharat Kamal, Koki Neiva, ITTF World Tour
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 9 मार्च 2018 (17:49 IST)

शरत ने विश्व रैंकिंग में 7वें स्थान पर काबिज कोकी नीवा को हराया

Sharat Kamal
दोहा। भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल और जी. साथियान ने आईटीटीएफ विश्व टूर प्लेटिनम कतर ओपन में शुक्रवार को शानदार शुरुआत करते हुए पुरुष एकल वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में विश्व रैंकिंग में क्रमश: 7वें स्थान पर काबिज कोकी नीवा और 27वें स्थान पर काबिज युया ओशिमा को मात दी।


शरत ने अंतिम 32 के मैच में नीवा को आसानी से 8-11, 11-9, 11-8, 14-12, 11-9 से शिकस्त दी। साथियान को ओशिमा को हराने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी। साथियान ने 15वीं वरीय खिलाड़ी के खिलाफ यह रोमांचक मुकाबला 6-11, 11-5, 2-11, 12-10, 10-12, 11-4, 11-8 से अपने नाम किया।

हालांकि दोनों की जोड़ी को पुरुष युगल मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। शरत-साथियान की जोड़ी चीन के फांग बो और लीन गोयूआन की शीर्ष वरीय जोड़ी से 12-10, 10-12, 1-11, 10-12 से हार गई। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एफसी पुणे सिटी के कोच को किया निलंबित