• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Service Tax Dept summons Sania Mirza for alleged evasion
Written By
Last Updated :हैदराबाद , गुरुवार, 9 फ़रवरी 2017 (07:57 IST)

सानिया मिर्जा को कर चोरी मामले में नोटिस

सानिया मिर्जा को कर चोरी मामले में नोटिस - Service Tax Dept summons Sania Mirza for alleged evasion
हैदराबाद। भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को सेवाकर विभाग ने कर चोरी मामले में नोटिस भेजा है। यह नोटिस सेवाकर का कथित तौर पर भुगतान नहीं किए जाने को लेकर जारी किया गया है।
 
यहां प्रधान आयुक्त, सेवाकर कार्यालय द्वारा छह फरवरी को इस टेनिस स्टार को समन जारी किया गया। इस मामले में सानिया  या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति को 16 फरवरी को विभाग के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया।
 
नोटिस में कहा गया, 'वित्त कानून, 1994 के प्रावधानों और वहां बनाए गए नियमों के संबंध में सेवाकर के गैर-भुगतान या अपवंचना को लेकर आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है। मेरे पास यह विश्वास करने का कारण है कि आपके पास इस जांच से जुड़े तथ्य या और दस्तावेज हैं।' (भाषा) 
ये भी पढ़ें
भारत-बांग्लादेश टेस्ट का पहला दिन...