गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saurav Ghosal, Indian squash player,
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 2 सितम्बर 2016 (17:01 IST)

सौरभ घोषाल ने 8वीं रैंक के खिलाड़ी को चौंकाया

सौरभ घोषाल ने 8वीं रैंक के खिलाड़ी को चौंकाया - Saurav Ghosal, Indian squash player,
शंघाई। भारतीय स्क्वैश खिलाड़ी सौरभ घोषाल ने पीएसए चाइना ओपन टूर्नामेंट में विश्व के 8वें नंबर के खिलाड़ी कोलंबिया के मिगुएल रोड्रिगुएज को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है जबकि महिलाओं में जोशना चिनप्पा ने भी अंतिम 8 में जगह बना ली है।
घोषाल ने 1 लाख डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट के ओपनिंग राउंड में 11-9, 8-11, 8-11, 11-9, 11-5 से जीत दर्ज कर अंतिम 8 में जगह बनाई। विश्व के 21वें नंबर के खिलाड़ी घोषाल ने गत वर्ष बोगोता में भी रोड्रिगुएज को पराजित किया था। गैरवरीय भारतीय खिलाड़ी का सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए 6ठी सीड मिस्र के करीम येबदेल गवाद से मुकाबला होगा। 
 
महिलाओं के 70 हजार डॉलर इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में जोशना ने मिस्र की क्वालीफायर खिलाड़ी को 8-11, 11-8, 11-4, 11-7 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। विश्व की 10वीं रैंकिंग में वापसी करने वाली जोशना का अंतिम 8 में इंग्लैंड की शीर्ष वरीय लॉरा मसारो से मुकाबला होगा।
 
लेकिन एक अन्य मैच में दीपिका पल्लीकल को तीसरी सीड मिस्र की नौरान गोहार से हार झेलनी पड़ी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर लेन मैडोक्स का निधन