• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza, Ramgopal Verma, Instagram
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 जून 2017 (18:23 IST)

सानिया मिर्जा की फोटो पोस्ट कर फंसे रामगोपाल

सानिया मिर्जा की फोटो पोस्ट कर फंसे रामगोपाल - Sania Mirza, Ramgopal Verma, Instagram
नई दिल्ली। फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा की कोर्ट पर खेलते हुए एक तस्वीर सोशल साइट इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर विवाद खड़ा कर दिया है।
         
अपनी फिल्मों तो कभी बयानों को लेकर कई बार विवाद खड़ा कर चुके रामगोपाल ने सानिया की टेनिस कोर्ट पर खेलते हुये एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने स्कर्ट पहनी है। रामगोपाल ने सानिया की इस तस्वीर को इसी महीने के शुरुआत में रिलीज हुई अपनी एक शॉर्ट फिल्म 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है' के साथ लिंक किया है, जिससे टेनिस स्टार के प्रशंसकों ने नाराजगी जताई है।        
रामगोपाल ने सानिया की तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा 'एक लड़की ने किसी से कहा कि 'मेरी बेटी सनी लियोनी बनना चाहती है' फिल्म से उसे याद आया कि वह टेनिस में बहुत अच्छी थी लेकिन उसके पिता ने उसे खेलने से इसलिए मना कर दिया क्योंकि उसे खेलने के लिए स्कर्ट पहननी पड़ती।' यह फिल्म उन लोगों की विचारधारा को दिखाती है, जो लड़कियों को उनके यौवन को उन्हीं के खिलाफ उपयोग नहीं करने देते।
 
रामगोपाल के इस पोस्ट और सानिया की तस्वीर को सोशल साइट पर कई लोगों ने नापंसद किया और उसके खिलाफ कई आक्रामक संदेश भी दिए हैं। वहीं सानिया के कई प्रशंसकों ने फिल्म निर्माता को आड़े हाथों लेते हुए उन्हें छोटी मानसिकता का बताया है।
                
सानिया ने हालांकि इस मामले पर अभी तक किसी प्रकार की टिप्पणी नहीं की है। भारतीय टेनिस खिलाड़ी का इस बार फ्रेंच ओपन में प्रदर्शन खास नहीं रहा और वह महिला युगल के पहले ही दौर से बाहर हो गई थीं जबकि मिश्रित युगल में वह क्वार्टर फाइनल में हार गई थीं। भारतीय टेनिस स्टार अब बर्मिंघम में ऐगोन क्लासिक में खेलने उतरेंगी जो वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लेम विंबलडन से पूर्व अहम अभ्यास टूर्नामेंट है।
ये भी पढ़ें
चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हो : कोहली