• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Champions Trophy 2017, Final, India, England
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 जून 2017 (18:55 IST)

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हो : कोहली

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 : फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हो : कोहली - Champions Trophy 2017, Final, India, England
लंदन। लीग चरण से आगे निकलने की कठिन चुनौती से पार पा चुके भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि चैम्पियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में विरोधी टीम मायने नहीं रखती लेकिन सभी चाहते हैं कि फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हो। भारत दूसरे सेमीफाइनल में बांग्लादेश से खेलेगा जबकि पहले सेमीफाइनल में कल इंग्लैंड का सामना पाकिस्तान से होगा।
 
भारतीय कप्तान कोहली, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच अनिल कुंबले ने कल शाम लॉर्ड्‍स क्रिकेट मैदान पर आयोजित विशेष समारोह में भाग लिया। इसका आयोजन भारतीय उच्चायोग ने किया था।
 
कोहली ने कहा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि सेमीफाइनल में हम किससे खेल रहे हैं। लीग चरण सबसे कठिन था। हम अब फाइनल से एक जीत दूर हैं। हर कोई चाहता है कि फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच हो। दोनों टीमें अच्छा खेली तो लोगों को वह देखने को मिलेगा। कोहली ने कहा कि भारत के हर मैच में बड़ी तादाद में दर्शक देखकर बहुत अच्छा लगता है।
 
उन्होंने कहा, मौसम साफ रहने पर इंग्लैंड से बेहतर जगह क्रिकेट खेलने के लिए नहीं है। यहां गेंद हमेशा की तरह स्विंग नहीं ले रही और बादल आने पर हालात कठिन हो जाते हैं। यहां खेलने की सबसे अच्छी बात यही है कि बतौर बल्लेबाज आपको चुनौतियां मिलती हैं।
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : 8000 रन पूरे करने की दहलीज़ पर विराट