रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli Team India ODI cricketer
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 13 जून 2017 (19:12 IST)

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : 8000 रन पूरे करने की दहलीज़ पर विराट

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 : 8000 रन पूरे करने की दहलीज़ पर विराट - Virat Kohli Team India ODI cricketer
नई दिल्ली। शानदार फार्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली एकदिवसीय क्रिकेट में 8000 रन पूरे करने की दहलीज़ पर पहुंच गए हैं और वे सबसे तेज 8000 रन का नया रिकॉर्ड भी बना सकते हैं। विराट 182 वन-डे में अब तक 53.82 के औसत से 7912 रन बना चुके हैं जिसमें 27 शतक और 41 अर्द्धशतक शामिल हैं। विराट की कप्तानी में भारतीय टीम इंग्लैंड में चल रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है जहां उसका मुकाबला 15 जून को एजबस्टन में बांग्लादेश से होना है।
 
28 वर्षीय विराट चैंपियंस ट्राफी के तीन मैचों में नाबाद 81, 0 और नाबाद 76 रन बना चुके हैं। उन्हें अपने 8000 रन पूरे करने के लिए बांग्लादेश के खिलाफ 88 रनों की जरूरत है, लेकिन विराट की निगाहें व्यक्तिगत कीर्तिमान से ज्यादा गत चैंपियन भारत को एक बार फिर फाइनल में पहुंचाने पर लगी होंगी।
 
लक्ष्य का पीछा करने में महारथी माने जाने वाले विराट के पास एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 8000 रन पूरे करने का भी मौका है। फिलहाल यह रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के एबी डी'विलियर्स के नाम है जिन्होंने 8000 रन पूरे करने में 182 पारियां खेली हैं। विराट अब तक 174 पारियों में 7912 रन बना चुके हैं और उनके पास डी'विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ने का पूरा मौका है।
 
भारतीय बल्लेबाजों में सबसे तेज 8000 रन सौरभ गांगुली के नाम हैं जिन्होंने इसके लिए 200 पारियां और रिकॉर्डों के बादशाह ने सचिन तेंदुलकर ने इस कीर्तिमान के लिए 210 पारियां खेली हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में विराट इस समय 30वें नंबर पर हैं। यदि वे बंगलादेश के खिलाफ मैच में इस उपलब्धि को हासिल कर लेते हैं तो वे वन-डे में 8000 रन बनाने वाले 29वें और आठवें भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
इंग्लैंड के सामने चमत्कार के लिए उतरेगा पाकिस्तान