गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza, Olympic tennis star
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 जुलाई 2016 (16:49 IST)

ओलंपिक के लिए तैयार सानिया मिर्जा, पदक जीतने पर बोली...

ओलंपिक के लिए तैयार सानिया मिर्जा, पदक जीतने पर बोली... - Sania Mirza, Olympic tennis star
मुंबई। शीर्ष टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अगले महीने होने वाले ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हैं लेकिन उन्होंने रियो खेलों में पदक जीतने की भविष्यवाणी करने से इंकार कर दिया।
सानिया खेलों में महिला युगल वर्ग में प्रार्थना थोम्बरे और मिश्रित युगल वर्ग में रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाएंगी। उन्होंने कहा कि वे ओलंपिक के लिए उसी तरह तैयार हैं जिस तरह से वे हर बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयारी करती हैं।
 
उनसे जब रियो में पदक जीतने के बारे में पूछा गया तो बात करते हुए इस खिलाड़ी ने कहा कि आप प्रत्येक टूर्नामेंट के खेलने की कोशिश करती हो, हर मैच शिद्दत से खेलते हो, अपना सर्वश्रेष्ठ देते हो और शायद पदक के साथ भी लौटते हो। अगर आप पदक नहीं जीत पाते तो आप दोबारा प्रयास करते हो। 
 
आप बैठ नहीं सकते और न ही यह भविष्यवाणी कर सकते हो कि क्या होने वाला है। सानिया की आत्मकथा 'ऐस अगेनस्ट ऑड्स' रविवार को यहां बीती रात बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने लांच की।
 
बोपन्ना के साथ उनके तालमेल के बारे में पूछने पर सानिया ने कहा कि हमारे बीच अच्छा तालमेल है। मैं और रोहन एक-दूसरे को काफी लंबे समय से जानते हैं। हम एकसाथ काफी खेल चुके हैं इसलिए हम एकसाथ ओलंपिक में खेलने के लिए तैयार हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
यासिर शाह पहुंचे 'आईसीसी टेस्ट रैंकिंग' में शीर्ष पर