• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. cricket news Spinner Yasir Shah, ICC Test bowling ranking
Written By
Last Updated :दुबई , सोमवार, 18 जुलाई 2016 (19:07 IST)

यासिर शाह पहुंचे 'आईसीसी टेस्ट रैंकिंग' में शीर्ष पर

यासिर शाह पहुंचे 'आईसीसी टेस्ट रैंकिंग' में शीर्ष पर - cricket news Spinner Yasir Shah, ICC Test bowling ranking
दुबई। इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स पर पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिनर यासिर शाह आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुंच गए और दिसंबर 1996 में मुश्ताक अहमद के बाद यह मुकाम हासिल करने वाले वे पहले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं।
पाकिस्तान ने पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 75 रन से हराया था। यासिर ने 72 रन देकर 6 और 69 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उन्होंने भारतीय स्पिनर आर. अश्विन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को पछाड़ा।
 
यासिर ने एशिया के बाहर पहले टेस्ट में 'मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार जीता। अब वे अश्विन से 7 अंक और एंडरसन से 10 अंक आगे हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में पाकिस्तान के मध्यक्रम के बल्लेबाज असद शफीक 2 पायदान चढ़कर 11वें स्थान पर पहुंच गए। 
 
पहली पारी में शतक जमाने वाले पाकिस्तानी कप्तान मिसबाह उल हक नौवें स्थान पर पहुंच गए जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद 17वें स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जानी बेयरस्टा 16वें और गैरी बालांस 40वें स्थान पर पहुंच गए। (भाषा)