फ्रेंच ओपन के लिए सानिया और हिंगिस का दावा मजबूत
नई दिल्ली। दुनिया की नंबर एक युगल खिलाड़ी भारत की सानिया मिर्ज़ा और उनकी जोड़ीदार स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस ने रूस की जोड़ी एकातेरिना माकारोवा और एलिना वेस्नीना को फाइनल में हराकर रोम मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब अपने नाम कर लिया जो उनका क्ले कोर्ट पर पहला खिताब है।
विश्व की नंबर एक इंडो-स्विस जोडी ने डेढ़ घंटे तक चले रोमांचक मुकाबले में 6-1 ,6-7,10-3 से जीत दर्ज की। सानिया-हिंगिस ने पहला सेट बेहद आसानी के साथ 24 मिनट में 6-1 से जीत लिया लेकिन दूसरे सेट में उन्हें रूस की जोड़ी के हाथों मुंह की खानी पड़ी।
दूसरा सेट रूस की जोड़ी ने 57 मिनट में 7-6 से जीता। तीसरे सेट में सानिया-हिंगिस की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मात्र 12 मिनट में 10-3 से रूसी जोड़ी को धूल चटा दी।
इसी जीत के साथ सानिया-हिंगिस ने अपने नाम 14वां ख़िताब कर लिया। इस सत्र में इस जोड़ी ने सिडनी, ब्रिसबेन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और सेंट पीटर्सबर्ग ओपन सहित पांच खिताब अपने नाम किये हैं।
सानिया-हिंगिस की जोड़ी को हाल ही में मैड्रिड मास्टर और स्टअर्टगार्ट ओपन में हार का सामना करना पड़ा था। अगले सप्ताह से शुरू हो रहे वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन से पहले अपने खिताब की दावेदारी को भी मजबूत कर दिया है।
यदि दुनिया की नंबर एक जोड़ी फ्रेंच ओपन खिताबी जीत हासिल करने में कामयाब हो जाती है तो वे 'सैनटीना स्लैम' पूरा कर लेंगी जिसकी शुरुआत गत वर्ष विंबलडन से हुई थी और फिर उन्होंने यूएस ओपन और इस साल के शुरू में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता।
सानिया ने फ्रेंच ओपन में अभी तक महिला युगल खिताब नहीं जीता है, लेकिन वे यहां मिश्रित युगल चैंपियन रह चुकी हैं। सानिया वर्ष 2011 में फ्रेंच ओपन के महिला युगल के फाइनल में पहुंची थीं जबकि वर्ष 2012 में उन्होंने यहां महेश भूपति के साथ मिश्रित युगल का खिताब जीता था। (वार्ता)