• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza-Martina Hingis lost in Madrid masters
Written By
Last Modified: मैड्रिड , रविवार, 8 मई 2016 (12:12 IST)

खिताब से चूकीं सानिया-हिंगिस

खिताब से चूकीं सानिया-हिंगिस - Sania Mirza-Martina Hingis lost in Madrid masters
मैड्रिड। शीर्ष वरीय सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी को मैड्रिड मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में कैरोलिन गार्सिया और क्रिस्टिना म्लादेनोविच की जोड़ी के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा और लगातार दूसरी बार उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा।
 
सानिया-हिंगिस को गार्सिया-क्रिस्टीना के हाथों 4-6, 4-6 से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही सानिया-हिंगिस सत्र के अपने 5वें खिताब से चूक गईं। इंडो-स्विस जोड़ी को स्टटगार्ट में भी उपविजेता बनकर ही संतोष करना पड़ा था। सानिया-हिंगिस की जोड़ी इस सत्र में सिडनी, ब्रिस्बेन, ऑस्ट्रेलियन ओपन और सेंट पीटर्सबर्ग में खिताब जीत चुकी है।
 
इंडो-स्विस जोड़ी पहला सेट 4-6 से हारने के बाद लगातार मुकाबले में पिछड़ती नजर आई और इस जोड़ी ने दूसरा सेट भी इसी अंतर से गंवा दिया जिसके बाद खिताब जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। 
 
इस टूर्नामेंट के महिला एकल वर्ग का खिताबी मुकाबला दुनिया की 7वें नंबर की सिमोना हालेप और स्लोवाकिया डोमिनिका सिबुलकोवा के बीच होगा। रोमानिया की हालेप ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की समांथा स्टोसुर को 6-2, 6-0 से शिकस्त दी। सिबुलकोवा ने अमेरिकी क्वालीफायर लुइसा चिरिको को सीधे सेटों में 6-1, 6-1 से मात दी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जोकोविच और मरे के बीच होगी खिताबी जंग