• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Djokovic and Murray to fight in Madrid open final
Written By
Last Modified: मैड्रिड , रविवार, 8 मई 2016 (12:34 IST)

जोकोविच और मरे के बीच होगी खिताबी जंग

जोकोविच और मरे के बीच होगी खिताबी जंग - Djokovic and Murray to fight in Madrid open final
मैड्रिड। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच तथा गत चैंपियन और दूसरी सीड ब्रिटेन के एंडी मरे के बीच मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट की खिताबी जंग होगी।
 
विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी मरे ने सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नडाल को शानदार अंदाज में 7-5, 6-4 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया जबकि जोकोविच ने केई निशिकोरी को सेमीफाइनल में 6-3, 7-6 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई। 
 
रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में गत चैंपियन मरे की कोशिश जहां अपने खिताब के बचाव की होगी, वहीं जोकोविच अपने खिताबों की संख्या में बढ़ोतरी करने उतरेंगे। मरे ने 14 बार के ग्रैंडस्लेम विजेता नडाल को इससे पहले गत वर्ष मैड्रिड ओपन के फाइनल में शिकस्त दी थी।
 
दुनिया के नंबर 6 निशिकोरी ने सेमीफाइनल में काफी कोशिशें कीं लेकिन पहला सेट 6-3 से हारने के बाद वे दूसरे सेट में भी वापसी नहीं कर सके। जोकोविच ने दूसरे सेट में 3 मैच प्वॉइंट अपने नाम किए और मैच टाईब्रेकर में चला गया, जहां जोकोविच ने 7-6 से सेट और मुकाबला अपने नाम करते हुए फाइनल में स्थान बना लिया।
 
फाइनल में स्थान बनाने के बाद मरे ने कहा कि जब आप पहला सेट जीत जाते हैं तो विपक्षी खिलाड़ी थोड़ा दबाव में आ जाता है और ऐसे में दूसरे सेट में आपको बढ़त बनाने की जरूरत होती है। मैंने भी ऐसा ही किया, जो काफी जरूरी भी था। राफेल नडाल पर काफी दबाव आ गया था और वे बेहतर सर्विस नहीं दे पाए जिससे मुझे लाभ हुआ। मैंने रिटर्न शॉट अच्छे खेले और मुझे लगता है कि इससे मुझे काफी फायदा हुआ।
 
14 ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह नडाल ने माना कि मरे इस जीत के हकदार थे लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि इस महीने में होने वाले ग्रैंड स्लैम फ्रेंच ओपन से पहले इस हार से उन्हें मानसिक स्तर पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। नडाल ने इस सत्र में मोंटे कार्लो मास्टर्स और बार्सिलोना ओपन में खिताब जीते हैं।
 
नडाल ने हार के बाद कहा कि मैंने आक्रामक खेल दिखाया और मैं जीतने की कोशिश में था लेकिन मरे की सर्विस शानदार थी। आम भाषा में कहूं तो वे आज मुझसे बेहतर थे और मैं उन्हें इस जीत पर बधाई देता हूं, क्योंकि वे निर्णायक मौकों पर काफी बेहतर रहे। मुझे लगता है कि मानसिक स्तर पर मैं काफी सही हूं और इसका समाधान ढूंढता हूं। (वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
जहीर बोले, कभी-कभी सफलता नहीं मिलती