सानिया और पेस फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में
पेरिस। विश्व की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी भारत की सानिया मिर्जा और अनुभवी लिएंडर पेस ने अपने अपने जोड़ीदारों के साथ गुरुवार को जीत दर्ज कर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में जगह बना ली।
सानिया और उनके क्रोएशियाई जोड़ीदार इवान डोडिग ने चीनी ताइपे की युंग जान चान और बेलारूस के मैक्स मिर्नी की जोड़ी को कड़े संघर्ष में 6-1, 3-6, 10-6 से हराया। दूसरी सीड सानिया-डोडिग की जोड़ी को चान और मिर्नी की सातवीं सीड जोड़ी को हराने में काफी पसीना बहाना पड़ा। सानिया और डोडिग ने पहला सेट आसानी से 6-1 से जीत लिया लेकिन विपक्षी जोड़ी ने जवाबी प्रहार करते हुए दूसरा सेट 6-3 से निपटा दिया। सानिया और डोडिग ने सुपर टाईब्रेक 10-6 से जीता।
आगामी 17 जून को 43 वर्ष के होने जा रहे पेस और मार्टिना हिंगिस की गैरवरीय जोड़ी ने रूस की एलेना वेस्नीना और ब्राजील के ब्रूनो सोरेस की पांचवीं सीड जोड़ी को 6-4,6-3 से चौंकाकर अंतिम चार में स्थान बना लिया। सेमीफाइनल में पेस-हिंगिस का मुकाबला चेक गणराज्य की आन्द्रिया लावाकाेवा और फ्रांस के एडवर्ड रोजर वेसेलिन की छठी सीड जोड़ी से होगा।
पेस-हिंगिस ने गत वर्ष मिश्रित युगल में तीन ग्रैंड स्लेम खिताब जीते थे।पहले दो सेट में 1-1 की बराबरी के बाद निर्णायक सुपर टाईब्रेकर में सानिया-डोडिग ने शुरुआत से बढ़त बनाई और 10-6 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। सानिया महिला युगल में अपनी चुनौती गंवा बैठी थी लेकिन मिश्रित युगल में उनका शानदार प्रदर्शन जारी है।
विजेता जोड़ी ने तीन में दो ब्रेक अंकों को भुनाया और सिर्फ एक बार अपनी सर्विस गंवाई। निया-डोडिग की पहली सर्विस शानदार थी और दूसरी सर्विस में भी उन्होंने बेहतर सर्विस दिखाते हुए अंक बटोरे। सानिया-डोडिग ने अपना पिछला मुकाबला इसी अंदाज में सुपरटाई ब्रेक में जाकर जीता था।
सेमीफाइनल में सानिया-डोडिग के सामने अब फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच और फ्रांस के पिएरे ह्युज हर्बट की तीसरी सीड जोड़ी की चुनौती होगी जिन्होंने एक अन्य क्वार्टरफाइनल में अमेरिका के बाब ब्रायन और कोको वेंडेवेग की आठवीं सीड जोड़ी को 2-6, 6-2, 13-11 से हराया। (वार्ता)