शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza, Beijing Olympic
Written By
Last Modified: हैदराबाद , शुक्रवार, 22 जुलाई 2016 (21:31 IST)

सानिया को रियो ओलंपिक में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद

Sania Mirza
हैदराबाद। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शुक्रवार को कहा कि वे ब्राजील में आगामी ओलंपिक खेलों में प्रतिस्पर्धा को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने उम्मीद जताई कि वे अन्य खिलाड़ियों के साथ अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
सानिया ने यहां एक फैशन शो के इतर संवाददाताओं से कहा कि मैं शनिवार को कनाडा के लिए रवाना हो रही हूं और वहां से रियो ओलंपिक के लिए जाऊंगी। मैं उत्सुक हूं। हमारा दल अब तक का सबसे बड़ा दल है। हम रोमांचित हैं और उम्मीद करते हैं कि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ओलंपिक में सानिया महिला युगल में प्रार्थना थोंबरे जबकि मिश्रित युगल में रोहन बोपन्ना के साथ जोड़ी बनाएंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
सही समय पर अच्छे प्रदर्शन का अनुभव है : ट्रैप शूटर मानवजीत संधू