• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania Mirza, Barbora Straikova, Pan Pacific Open tennis tournament
Written By
Last Modified: टोकियो , शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (18:07 IST)

सानिया-बारबोरा पैन पैसेफिक ओपन फाइनल में

Sania Mirza
टोकियो। दुनिया की नंबर एक महिला युगल खिलाड़ी भारत की सानिया मिर्जा और उनकी नई जोड़ीदार चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा ने यहां चल रहे पैन पैसेफिक ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
सानिया-बारबोरा ने महिला युगल सेमीफाइनल में कनाडा की गैबरिएला डाबरोवस्की और स्पेन की मारिया जोस मार्टिनेज सांचेज को 3 सेटों में 4-6, 6-3, 10-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। भारतीय-चेक जोड़ी ने 48 मिनट में मैच को निपटाया और हाथ आए सभी पांचों ब्रेक प्वॉइंट को भुनाया।
 
यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारी भारतीय-चेक जोड़ी ने यहां अंतिम 8 में जापान की मियू काटो और चीन की यिफान जू को लगातार सेटों में 6-2, 6-2 से हराया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
डेविस कप में न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा भारत