शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Sania-Hingis in third round
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 मई 2016 (11:24 IST)

सानिया-हिंगिस तीसरे दौर में

Sania Mirza
पेरिस। शीर्ष वरीयता प्राप्त भारत की सानिया मिर्जा और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस गुरुवार को जापान की नाओ हिबिनो और इरी होजुमी की जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के महिला युगल के तीसरे दौर में पहुंच गईं।
दूसरे दौर में भारतीय-स्विस जोड़ी ने एकतरफा मुकाबले में जापानी जोड़ी को 6-2, 6-0 के अंतर से हराया। अगले दौर में सानिया और हिंगिस का मुकाबला चेक गणराज्य की बरबोरा क्रेजक्किओआ और केटरीना सिनियाकोवा की जोड़ी से होगा।
 
इससे पहले भारत के लिएंडर पेस और रोहन बोप्पना अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ जीत दर्ज कर पुरुष युगल के तीसरे दौर में पहुंच गए। (भाषा)