मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal,PV Sindhu Indonesia Open Series Premier Badminton Tournament
Written By
Last Modified: जकार्ता , मंगलवार, 13 जून 2017 (23:45 IST)

साइना, सिंधू इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में

साइना, सिंधू इंडोनेशिया ओपन के दूसरे दौर में - Saina Nehwal,PV Sindhu Indonesia Open Series Premier Badminton Tournament
जकार्ता। तीन बार की चैम्पियन साइना नेहवाल और पीवी सिंधू ने इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरिज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। चौथी वरीयता प्राप्त सिंधू ने दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-12, 21-19 से मात दी, वहीं साइना ने थाईलैंड की रेचानोक इंतानोन को मात दी।
 
सात साल में पहली बार विश्व रैंकिंग में शीर्ष दस से बाहर हुई साइना ने आठवीं वरीयता प्राप्त रेचानोक को 21 -17, 21-18, 21-12 से हराया। इससे पहले उसका रेचानोक के खिलाफ रिकार्ड 7-5 का था। अब वे थाईलैंड की ही निशाओन जिंदापोल से खेलेंगी।
 
इस सत्र में सैयद मोदी ग्रांप्री और इंडिया सुपर सीरिज जीतने वाली ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधू अब अमेरिका की बेवेन झांग से खेलेंगी। मिश्रित युगल में बी. सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को इंडोनेशिया के इरफान एफ और वेनी ए ने 21-12, 21-9 से हराया।
 
साइना ने अपने मैच में उम्दा शुरुआत करते हुए एक समय 10-4 की बढत बना ली। रेचानोक ने इसके बाद 14- 14 से बराबरी की, लेकिन साइना ने यह गेम जीता। बाकी दोनों गेम में भी रेचानोक वापसी नहीं कर सकीं।  (भाषा)
ये भी पढ़ें
कतर फुटबॉल टीम की इस हरकत से फीफा हुआ नाराज...