• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal, Indian badminton star, Hongkong Open
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 नवंबर 2016 (15:58 IST)

साइना नेहवाल 'हांगकांग ओपन' के दूसरे दौर में

साइना नेहवाल 'हांगकांग ओपन' के दूसरे दौर में - Saina Nehwal, Indian badminton star, Hongkong Open
कोलून। वापसी की कोशिश में जुटी साइना नेहवाल ने हांगकांग सुपर सीरीज बैडमिंटन महिला एकल वर्ग में थाईलैंड की पोर्नतिप बुरानाप्रासेरत्सुक को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को चाइना ओपन के पहले दौर में पोर्नतिप ने हराया था। चोट के कारण 3 महीने बाद लौटी साइना ने उस हार का बदला चुकता करते हुए दुनिया की 12वें नंबर की थाई खिलाड़ी को 12-21, 21-19, 21-17 से हराया। 5वीं वरीयता प्राप्त साइना का सामना अब चियांग मेइ हुइ और जापान की सायाका सातो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
 
पुरुष एकल में स्विस ओपन विजेता एचएस प्रणय ने चीन के कियाओ बिन को 21-16, 21-18 से हराया, वहीं राष्ट्रीय चैंपियन समीर वर्मा ने जापान के ताकुमा उएडा को 22-20, 21-18 से शिकस्त दी।
 
पुरुष युगल में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी को कोरिया के सोल्ग्यु चोइ और को सुंग ह्यून के हाथों 15-21, 8-21 से पराजय झेलनी पड़ी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिला टीम के अंक काटने से आईसीसी से नाराज बीसीसीआई