• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal, Hong Kong Open, Macau Open
Written By
Last Modified: रविवार, 11 दिसंबर 2016 (22:40 IST)

हांगकांग और मकाऊ ओपन में पूरी तरह फिट नहीं थी : साइना नेहवाल

हांगकांग और मकाऊ ओपन में पूरी तरह फिट नहीं थी : साइना नेहवाल - Saina Nehwal, Hong Kong Open, Macau Open
मुंबई। शीर्ष शटलर साइना नेहवाल ने रविवार को कहा कि वे अपने पिछले दो टूर्नामेंट में पूरी तरह से फिट नहीं थीं लेकिन इसके बावजूद खेली क्योंकि वह शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ अपनी शारीरिक फिटनेस देखना चाहती थीं। वह घुटने में सर्जरी के बाद वापसी की कोशिश में जुटी हैं।
दुनिया की पूर्व नंबर एक साइना सर्जरी के बाद हांगकांग ओपन सुपर सीरीज और मकाऊ ओपन ग्रां प्री गोल्ड टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में हार गई थीं। साइना ने कहा, मैं अच्छी तरह उबर रही हूं, मैंने दो टूर्नामेंट खेले और क्वार्टर फाइनल तक पहुंची और यह तो सिर्फ शुरूआत थी। रिहैबिलिटेशन के बाद मैं दो-तीन हफ्तों तक खेली और मैं खुद को परखना चाहती थी कि मैं उस मंच पर कैसा प्रदर्शन कर रही हूं। 
 
उन्‍होंने कहा, हालांकि मैं जानती थी कि मैं शत प्रतिशत फिट नहीं थी, मैं वापसी करना चाहती थी और शीर्ष स्तर के खिलाड़ियों के साथ खेलना चाहती थी। उन्होंने कहा कि कोच विमल कुमार ने सर्जरी के बाद इतनी जल्दी उन्हें हांगकांग और मकाऊ ओपन में नहीं खेलने की सलाह दी थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शिव, देवेंद्रो और मनोज ने पदक किए पक्के