• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal, Australian Open
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 7 जुलाई 2016 (17:27 IST)

ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने पर साइना नेहवाल सम्मानित

Other Sports News
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक की तैयारियों में लगीं भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को गुरुवार को यहां हुंडई मोटर इंडिया ने क्रेटा कार भेंट करके सम्मानित किया। 
ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साइना को पिछले महीने सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियनशिप का खिताब जीतने के लिए पुरस्कृत किया गया। 
 
साइना ने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान और शानदार अनुभव है। किसी भी खिलाड़ी को जब उसकी कड़ी मेहनत और उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाता है तो उसका मनोबल बढ़ता है। मैं अच्छे प्रदर्शन के प्रति आश्वस्त हूं और आगामी टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करूंगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ललित यादव ने एक ओवर में मारे 6 छक्के