• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saif under 15 football
Written By
Last Updated : रविवार, 27 अगस्त 2017 (20:56 IST)

भारत सैफ अंडर-15 फुटबॉल चैंपियन बना

भारत सैफ अंडर-15 फुटबॉल चैंपियन बना - Saif under 15 football
नई दिल्ली। भारत की अंडर-15 राष्ट्रीय फुटबॉल टीम ने रविवार को काठमांडू में फाइनल में मेजबान नेपाल को 2-1 से हराकर सैफ अंडर-15 चैंपियनशिप जीती। इस भारतीय टीम में अखिल भारतीय खेल महासंघ की क्षेत्रीय अकादमी के खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने एएनएफए परिसर सातदोबाटो में खेले गए मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करके खिताब जीता।
 
भारतीय टीम मध्यांतर तक 1 गोल से पीछे थी लेकिन दूसरे हॉफ में लालरोकिमा (58वें मिनट) और कप्तान विक्रम (74वें मिनट) के गोल से उसने शानदार वापसी की। एआईएफएफ अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल और महासचिव कुशाल दास ने टीम को इस उपलब्धि पर बधाई दी है।
 
पटेल ने कहा कि सभी खिलाड़ियों और स्टाफ को बधाई। जिस तरह से लड़कों ने खेल दिखाया है वह साफ संकेत है कि युवा विकास कार्यक्रम कैसे उनके खेल में निखार ला सकता है।
 
दास ने कहा कि एआईएफएफ अकादमी के लड़कों ने अपने शानदार प्रदर्शन से कई दिल जीते हैं। अकादमी कार्यक्रम से अब परिणाम निकलने लग गए हैं और मुझे विश्वास है कि ये लड़के आगे भी देश का नाम रोशन करेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विश्व खूब लड़ीं सिंधू लेकिन रजत से करना पड़ा संतोष