• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Russian weightlifting team, Rio Olympics,
Written By
Last Modified: पेरिस , शनिवार, 30 जुलाई 2016 (14:31 IST)

रूस की भारोत्तोलन टीम पर रियो में लगा प्रतिबंध

Russian weightlifting team
पेरिस। रूस की आठ सदस्यीय मजबूत भारोत्तोलन टीम को रियो ओलंपिक में भाग लेने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ ने बयान जारी कर कहा कि रूसी भारोत्तोलकों ने कई बार भारोत्तोलन खेल की प्रतिष्ठा और इसके स्तर को नुकसान पहुंचाया है इसलिए खेल का दर्जा कायम रखने के लिए यह प्रतिबंध लगाया गया। इस तरह रियो ओलंपिक से अब तक 117 रूसी खिलाड़ियों को प्रतिबंधित किया जा चुका है, जिसमें 67 ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
श्रीलंका ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्र‍ेलिया को 106 रन से धोया