• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rupinder Pal Sultan Azlan Shah Cup Hockey Tournament
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (19:34 IST)

जीत के लिए मजबूत डिफेंस जरूरी : रूपिंदर पाल

Rupinder Pal
बेंगलुरु। मलेशिया के इपोह में होने वाले 26वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले स्टार भारतीय ड्रैग फ्लिकर रूपिंदर पाल सिंह ने जोर देते हुए कहा कि यदि आपका डिफेंस मजबूत है तो मैच जीते जा सकते हैं।
 
सुल्तान अजलान शाह कप को शुरू होने में 10 दिन से भी कम का समय शेष रह गया है और इससे पहले रूपिंदर पाल ने आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि टीम के युवा खिलाड़ी मलेशिया में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अच्छे खेल के लिये प्रतिबद्ध हैं और अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिये पूरी तरह तैयार हैं। टूर्नामेंट में मेजबान मलेशिया के अलावा भारत, ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और जापान की टीमें हैं।
 
यहां आयोजित अभ्यास शिविर में मौजूद रूपिंदर ने कहा कि यहां 40 दिन के अभ्यास शिविर में हमने अपनी मानसिक और शारीरिक मजबूती को और सुदृढ़ करने की दिशा में काम किया है। उन्होंने कहा कि हमने यहां अपने खेले के कमजोर पक्षों पर जोर दिया है। हमने अपने डिफेंस को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है क्योंकि हम जानते हैं कि यदि आपका डिफेंस मजबूत है तो आप मैच आसानी से जीत सकते हैं। शिविर में नए विश्लेषक कोच हैंस स्ट्रीडर की मौजूदगी भी हमारे लिए काफी मददगार रही। उल्लेखनीय है कि भारतीय हॉकी टीम यहां से मलेशिया के लिये 22 अप्रैल को रवाना होगी। टूर्नामेंट का आयोजन 29 अप्रैल से 6 मई तक होगा।   (वार्ता)
ये भी पढ़ें
श्रीसंत को करारा झटका, नहीं हटेगा आजीवन प्रतिबंध