गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rugby shock, test due in July postponed due to covid-19
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 15 मई 2020 (16:47 IST)

रग्बी को झटका, जुलाई में होने वाले टेस्ट कोविड-19 के कारण स्थगित

रग्बी को झटका, जुलाई में होने वाले टेस्ट कोविड-19 के कारण स्थगित - Rugby shock, test due in July postponed due to covid-19
पेरिस। जुलाई में होने वाले सभी रग्बी टेस्ट मैचों को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया। विश्व रग्बी ने शुक्रवार को यह घोषणा की। विश्व रग्बी ने कहा कि कोविड-19 के कारण चल रहे पृथकवास और यात्रा संबंधित पांबंदियों के कारण इन्हें आयोजित करना असंभव था। यह फैसला फिर से रग्बी के लिए झटका है जिससे क्लबों को राजस्व में भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है क्योंकि इस महामारी से पूरी दुनिया में पेशेवर खेल ठप्प हैं। 
 
विश्व रग्बी ने बयान में कहा, ‘कई देशों में यात्रा और पृथकवास संबंधित पांबंदियों को बढ़ाने से खिलाड़ियों को तैयारियों के लिए उचित समय मिलने की चिंताएं हैं जिसका मतलब है कि जुलाई में किसी भी सीमा के बाहर अंतरराष्ट्रीय रग्बी प्रतियोगिता की मेजबानी नहीं की जा सकती।’ 
 
आयरलैंड और फिजी को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना था जबकि न्यूजीलैंड को वेल्स एवं स्काटलैंड की मेजबानी करनी थी और इंग्लैंड को जापान का दौरा करना था। स्काटलैंड और जार्जिया को विश्व चैंपियन दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live update : दुनियाभर में कोरोना से 3 लाख से ज्यादा की मौत