रोहन बोपन्ना तीन और लिएंडर पेस चार स्थान गिरे
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में पुरुष युगल में एक साथ खेलने जा रहे भारत के रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस की ताजा एटीपी रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है।
बोपन्ना और पेस दोनों का ही रविवार को संपन्न हुए वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विम्बलडन में बहुत अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। बोपन्ना तीन स्थान गिरकर 14वें नंबर पर और पेस चार स्थान गिरकर 59वें नंबर पर खिसक गए हैं।
चोट के कारण विम्बलडन से बाहर हुए यूकी भांबरी को एक स्थान का फायदा हुआ है और वे 148वें स्थान के साथ नंबर एक एकल भारतीय हैं। साकेत मिनैनी तीन स्थान गिरकर 150वें नंबर पर खिसक गए हैं।
महिला युगल में भारत की सानिया मिर्जा और स्विटजरलैड की मार्टिना हिंगिस विम्बलडन में अपने खिताब का बचाव नहीं कर पाईं हालांकि उनका नंबर एक स्थान बना हुआ है लेकिन उनके रैंकिंग अंकों में 1570 अंकों की गिरावट हुई है। सानिया और हिंगिस को इस बार क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। (वार्ता)