गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer, Stan Wawrinka advance at Miami Open
Written By
Last Modified: रविवार, 26 मार्च 2017 (14:33 IST)

फेडरर, वावरिंका मियामी ओपन में आगे बढ़े

Roger Federer
मियामी। रोजर फेडरर ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद अमेरिका के क्वालीफायर फ्रांसेस टियाफो को 7-6, 6-3 से हराकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बनाई। विश्व में 101वें नंबर के टियाफो को फेडरर की सर्विस के सामने जूझना पड़ा लेकिन उनकी खुद की सर्विस काफी दमदार थी जिससे वे पहले सेट को टाईब्रेकर तक खींचकर ले गए। फेडरर ने टाईब्रेकर में 7-2 से जीत हासिल की।

मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन स्टैन वावरिंका ने ठोस शुरुआत की। उन्होंने अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस को 6-3, 6-4 से हराया। उनका अगला मुकाबला ट्यूनीशिया के मालेक जाजिरी से होगा जिन्होंने स्पेन के फेलिसियानो लोपेज को 6-3, 4-6, 6-3 से पराजित किया। 
 
उधर महिला वर्ग में 5वीं वरीयता प्राप्त येग्निस्का रादवांस्का को क्रोएशिया की मिरजाना लुसिच बारोनी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। क्रोएशिया की किशोरी ने यह मैच बड़ी आसानी से 6-0, 6-3 से जीता। दूसरी वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा ने कजाखस्तान की यूलिया पुतिनसेवा को 7-5, 6-3 से पराजित किया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत ने चिली से खेला 2-2 का ड्रॉ