भारत ने चिली से खेला 2-2 का ड्रॉ
वेंकुवर। भारतीय टीम ने महिला हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड 2 से पहले अभ्यास मैच में चिली के साथ 2-2 का संघर्षपूर्ण ड्रॉ खेला।
शनिवार शाम बेहद ठंडे मौसम में खेले गए इस मुकाबले में चिली ने अच्छी शुरुआत करते हुए 18वें मिनट में अगस्टीना वेनेगास के गोल से बढ़त बना ली। इससे 1 मिनट पहले भारत की रेणुका यादव को ग्रीन कार्ड दिखाया गया था। भारतीय महिला टीम ने इसके बाद शानदार वापसी करते हुए 35वें मिनट में बराबरी कर ली।
अनूपा बारला ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए भारत को बराबरी दिलाई। इसके 1 मिनट बाद ही 36वें मिनट में वंदना कटारिया ने जबर्दस्त मैदानी गोल कर भारत को 2-1 की बढ़त दिला दी, लेकिन चिली ने 53 वें मिनट में मिले पेनल्टी कॉर्नर का पूरा फायदा उठाते हुए बराबरी का गोल दाग दिया। अगस्टीना ने यह गोल कर चिली को 2-2 की बराबरी दिलाई।
भारत का अगला अभ्यास मुकाबला कनाडा से होगा जिसके बाद भारतीय टीम महिला हॉकी वर्ल्ड लीग राउंड 2 में अपने अभियान की शुरुआत 1 अप्रैल को उरुग्वे के खिलाफ पूल 'ए' मैच से करेगी। (वार्ता)