• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger Federer
Written By
Last Modified: सोमवार, 17 जुलाई 2017 (15:14 IST)

मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने विंबलडन खिताब जीतूंगा : फेडरर

मैंने कभी नहीं सोचा था कि इतने विंबलडन खिताब जीतूंगा : फेडरर - Roger Federer
लंदन। रोजर फेडरर ने स्वीकार किया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह 8 बार विंबलडन खिताब जीतेंगे और यदि उनसे कोई कहता कि 2017 में वह 2 ग्रैंडस्लैम जीतेंगे तो वह इस पर ठहाका लगाते।
 
4 सप्ताह बाद 36 बरस के होने जा रहे फेडरर ने पीट सम्प्रास का रिकॉर्ड तोड़कर 8वां विंबलडन खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में मारिन सिलिच को 6-3, 6-1, 6-4 से मात दी। 16 साल पहले फेडरर ने सम्प्रास को हराकर विंबलडन जीता था। अब 19 ग्रैंडस्लैम फेडरर के नाम है जबकि रफेल नडाल उनसे 4 खिताब पीछे है।
 
फेडरर ने कहा कि पीट को हराने के बाद मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इतना कामयाब होऊंगा। मुझे लगा था कि कभी विंबलडन फाइनल तक पहुंचूंगा और जीतने का कोई मौका मिलेगा। कभी सेाचा नहीं था कि 8 खिताब अपने नाम करूंगा। इसके लिए या तो आप अपार प्रतिभाशाली हों या माता-पिता और कोच 4 बरस की उम्र से आपको कोर्ट पर तैयार करने में लग जाए। मैं उन बच्चों में से नहीं था। 
 
उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मैं 1 बार फिर खिताब जीतूंगा, पर इस स्तर पर कभी नहीं सोचा था। यदि मुझसे कोई कहता कि मैं इस साल 2 ग्रैंडस्लैम जीतूंगा तो मैं हंस देता। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विजय की जगह धवन टेस्ट टीम में