• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Roger federar
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 24 जून 2016 (09:56 IST)

फेडरर की नजरें 18वें ग्रैंड स्लैम पर

Roger federar रोजर फेडरर
लंदन। सत्रह बार के ग्रैंड स्लेम विजेता स्विट्‍जरलैंड के रोजर फेडरर की नजरें अगले सप्ताह से शुरू होने वाले वर्ष के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन में न सिर्फ खिताब जीतने पर है बल्कि अपने 18 ग्रैंड स्लैम को पूरा करने पर लगी हुई हैं। 
         
34 वर्षीय फेडरर को टूर्नामेंट में तीसरी वरीयता दी गई है। उन्होंने आखिरी बार वर्ष 2012 में विंबलडन खिताब जीता था। गत वर्ष फाइनल में उन्हें विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। फेडरर ने कहा,' मुझे लगता है कि यदि मेरी लय सही रही तो मैं अपने खेल में अधिक निखार ला सकता हूं। इस समय मेरी नजरें सिर्फ विंबलडन में अच्छे प्रदर्शन पर लगी हुई हैं।' 
           
फेडरर को हाल ही में जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर जेवेरेव के हाथों हाले ग्रासकोर्ट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। फेडरर इससे पहले लगातार दो बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे थे और दोनों में बार ही उन्हें जोकोविच से मात खानी पड़ी थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
ओलंपिक में जगह बनाने के बाद चोटिल विकास को मिला कांस्य