• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympics, Ranjit Maheshwari
Written By
Last Updated :बैंकॉक , शुक्रवार, 8 जुलाई 2016 (00:25 IST)

रियो ओलंपिक टिकट से चूके रंजीत माहेश्वरी

Other Sport News
बैंकॉक। भारत के रंजीत माहेश्वरी यहां थाइलैंड ओपन ट्रैक एंड फील्ड चैंपियनशिप में गुरुवार को तिहरी कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बावजूद रियो ओलंपिक का टिकट हासिल करने से चूक गए।
      
राष्ट्रमंडल खेलों के कांस्य पदक विजेता माहेश्वरी ने तिहरी कूद में 16.43 मीटर की छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता लेकिन पुरुष तिहरी कूद में रियो ओलंपिक के लिए 16.85 मीटर के क्वालिफिकेशन मार्क से वह दूर रह गए। (वार्ता)