• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympics, freestyle wrestling, wrestler Gopal Yadav, wrestler Hitender
Written By
Last Modified: इस्तांबुल , रविवार, 8 मई 2016 (23:48 IST)

गोपाल और हितेन्दर बाहर, खत्री क्वार्टर फाइनल में

गोपाल और हितेन्दर बाहर, खत्री क्वार्टर फाइनल में - Rio Olympics, freestyle wrestling, wrestler Gopal Yadav, wrestler Hitender
इस्तांबुल। महिला पहलवानों विनेश फोगाट और साक्षी मलिक के देश को ओलंपिक कोटा दिलाने के बाद रियो ओलंपिक के लिए दूसरे और अंतिम विश्व क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के आखिरी दिन फ्री स्टाइल वर्ग में भारत के दो पहलवान गोपाल यादव (86 किग्रा) और हितेन्दर (125 किग्रा) बाहर हो गए जबकि मौसम खत्री (97 किग्रा) ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
खत्री को पहले राउंड में बाई मिली थी और प्री क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूनान के निकोलाओस पापोइकोनोमो को 10-0 से धो दिया। क्वार्टर फाइनल में खत्री का मुकाबला जर्मनी के एरिक स्वेन थिएले से होगा। 
 
पुरुषों के फ्री स्टाइल वर्ग में भारत के तीन पहलवान मुकाबले में उतरे। गोपाल केदारनाथ यादव को 86 किग्रा वर्ग में लातविया के अर्मान्ड्स ज्विरबुलिस ने कड़े संघर्ष में 5-4 से हराकर बाहर कर दिया जबकि 125 किग्रा में यूक्रेन के ओलेक्सांद्र खोत्सियानीवस्कीने हितेन्दर को क्वालिफिकेशन राउंड में 7-2 से धो दिया। 
 
इस आखिरी टूर्नामेंट में भारत के पांचों ग्रीको रोमन पहलवान फ्लॉप रहे थे जिनमें चार अपनी एक कुश्ती भी नहीं जीत पाए थे जबकि गुरप्रीत को वजन अधिक होने के कारण अयोग्य करार दिया गया था। महिला वर्ग में छह पहलवानों में विनेश ने 48 किग्रा वर्ग में स्वर्ण जीतकर और साक्षी ने 58 किग्रा में रजत जीतकर ओलंपिक कोटा हासिल किया।
 
भारत के अब तक छह पहलवान ओलंपिक के लिए देश को कोटा दिला चुके हैं। इस बार रियो ओलंपिक के लिए संदीप तोमर (57), योगेश्वर दत्त (65), नरसिंह यादव (74), ग्रीको रोमन पहलवान हरदीप (98) और महिला पहलवान विनेश (48) तथा साक्षी (58) ने देश को अब तक ओलंपिक कोटा दिला दिया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कोलकाता को पांच विकेट से हराकर गुजरात के लायंस शीर्ष पर