सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympics 2016 medals
Written By
Last Modified: रियो डी जे‍नेरियो , शुक्रवार, 12 अगस्त 2016 (21:04 IST)

ओलंपिक में पदक जीतने पर पूरे देश में एक दिन की छुट्टी

ओलंपिक में पदक जीतने पर पूरे देश में एक दिन की छुट्टी - Rio Olympics 2016 medals
रियो डी जे‍नेरियो। 16 वर्षों बाद खेलों के सबसे बड़े आयोजन रियो ओलंपिक में पहला ओलंपिक पदक जीतने की खुशी में दक्षिण प्रशांत महासागरीय क्षेत्र के छोटे से देश फिजी में खुशियां इस तरह परवान चढ़ीं कि वहां एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई।
फिजी ने 16 साल पहले 2000 सिडनी ओलंपिक में अंतिम बार ओलंपिक पदक जीता था और इसके बाद उसे पहला पदक हासिल करने के लिए 16 वर्षों का लंबा इंतजार करना पड़ा था। फिजी ने शुक्रवार को रियो में पदक सूखा समाप्त करते हुए रग्बी सेवंस टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और इसकी खुशी में प्रधानमंत्री फ्रैंक बैनीमरामा ने एक दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की।
 
इस छोटे से द्वीपीय देश की यह सफलता इस लिए भी खास हो जाती है कि वह इसी वर्ष फरवरी में आए चक्रवाती तूफान विंटन की विपदा से जूझा था। फिजी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रग्बी स्पर्धा के फाइनल में ब्रिटेन को 43-7 से एकतरफा अंदाज में शिकस्त देकर पीले पदक पर कब्जा जमाया।
 
प्रधानमंत्री बैनीमरामा अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने के लिए स्पर्धा के तीनों दिन दर्शक दीर्घा में मौजूद रहे। अपनी टीम की स्वर्णिम सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारे देश के लिए बेहद गौरवपूर्ण क्षण है। यह हमारा पहला स्वर्ण पदक है और इस ऐतिहासिक सफलता पर देश के प्रत्एक नागरिक को गर्व है। हम सभी इसका लुत्फ उठा रहे हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रियो पैरालंपिक में उतरेगा 17 सदस्यीय भारतीय दल