• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympics
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 मई 2016 (17:31 IST)

रियो ओलिंपिक में शामिल होगा अब तक सबसे बड़ा भारतीय दल

Rio Olympics
नई दिल्ली। सरकार ने आज बताया कि रियो ओलिंपिक के लिए भारत का अब तक का सबसे बड़ा दल जाएगा जिसके वास्ते अब तक 90 खिलाड़ी इसमें हिस्से लेने की पात्रता हासिल कर चुके हैं। रियो ओलिंपिक 5 अगस्त से शुरू होने वाला है।
लोकसभा में कुछ सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में युवा एवं खेल मंत्री सर्वानंद  सोनोवाल की ओर से जवाब देते हुए गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि खेलों  में अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाओं को सामने लाया जाए, इसके लिए सांसदों  समेत सभी लोगों की जिम्मेदारी है। 
 
उन्होंने कहा कि इस बार रियो ओलिंपिक में भारत से सबसे बड़ा दल हिस्सा लेगा। इसके लिए 90 खिलाड़ी अब तक क्वालीफाई कर चुके हैं जिसमें 58 व्यक्तिगत खेलों में और 32 खिलाड़ी हाकी के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं जो पुरुष और महिला दोनों वर्ग में हैं। 
 
रिजिजू ने कहा कि ओलिंपिक के लिए चुने गए खिलाड़ियों को सहायता देने के लिए सरकार पूरी मदद कर रही है और इन्हें भारत और विदेशों में भी प्रशिक्षित करने की व्यवस्था की गई हैं। उन्होंने कहा कि इस बार ओलिंपिक का बजट 116 करोड़ रुपए रखा गया है। टार्गेट  ओलिंपिक के तहत 49 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि देश में खेल  नीति और खेल संस्कृति विकसित करने के लिए सभी सुझाव दें ताकि देश को खेल की  शक्ति बनाया जा सके। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फिल्म 'अजहर' को लेकर क्‍यों नर्वस हैं मोहम्मद अजहरुद्दीन...