• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympic opening ceremony, Ban Ki moon
Written By
Last Modified: संयुक्त राष्ट्र , बुधवार, 3 अगस्त 2016 (23:02 IST)

ओलंपिक उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे बान की मून

International news
संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून शुक्रवार से शुरु होने वाले 31वें रियो ओलंपिक खेलों के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। 
ओलंपिक खेलों का आयोजन रियो डी जेनेरो में पांच से 21 अगस्त तक होगा। संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि रियो ओलंपिक उद्घाटन समारोह का आयोजन शुक्रवार को होगा और संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ओलंपिक मशाल की रिले रेस में हिस्सा लेंगे। 
       
दुजारिक ने कहा कि रियो में रहने के दौरान श्री मून ओलंपिक शरणार्थी दल से भी मुलाकात करेंगे। ओलंपिक खेलों में पहली बार शरणार्थी दल भी भाग ले रहे हैं। रियो ओलंपिक के बाद यहां सात से 18 सितंबर तक पैरालंपिक खेलों का भी आयोजन होगा। 
     
इस साल ओलंपिक खेलों में 10 हजार से भी अधिक रिकॉर्ड संख्या में एथलीट हिस्सा लेंगे। महासचिव ने इससे पहले लंदन ओलंपिक तथा 2014 में सोच्चि खेलों में मशाल की रिले रेस में हिस्सा लिया था। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
चेज ने भारत से छीनी जीत, दूसरा टेस्ट ड्रॉ