• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Rio Olympic, Chinese Olympic athlete
Written By
Last Modified: बीजिंग , सोमवार, 18 जुलाई 2016 (19:43 IST)

'रियो ओलंपिक' के लिए चीन का 416 खिलाड़ियों का दल

Other Sport News
बीजिंग। एशियाई खेलों की महाशक्ति चीन रियो ओलंपिक में 416 खिलाड़ियों का दल भेजेगा जिसमें 35 ओलंपिक चैंपियन शामिल हैं। चीनी दल में 160 पुरुष खिलाड़ी और 256 महिलाएं हैं जो 26 खेलों की 210 स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
 
चीन के खेल प्रशासन उप निदेशक केइ झेन्हुआ ने कहा, यह ओलंपिक के लिए चीन का सबसे बड़ा दल है। चौदह बरस की आइ यन्हान दल की सबसे छोटी सदस्य है जो महिलाओं की 200 मीटर फ्रीस्टाइल और चार गुणा 200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में भाग लेंगी। 
 
वहीं बीजिंग ओलंपिक के चैम्पियन निशानेबाज 39 बरस के चेन यिंग सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं जिनका चौथा ओलंपिक है। लंदन ओलंपिक में चीन पदक तालिका में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर रहा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
'भारत रत्न' मामले में सचिन तेंदुलकर को राहत