रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Ramkumar Ramanathan, Open qualifier, Indian tennis player
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (18:16 IST)

रामकुमार 'अमेरिकी ओपन क्वालीफायर' के पहले राउंड में हारे

Other Sports News
न्यूयॉर्क। भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन यहां अमेरिकी ओपन के क्वालीफायर के पहले राउंड में हार गए और फिर से ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश नहीं कर पाए।
 
रामकुमार पहले दौर में इटली के एलेसाद्रो गियानेस्सी से 5-7, 1-6 से पराजित हो गए। यह 21 वर्षीय भारतीय 1 घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में एक भी ब्रेक प्वॉइंट हासिल नहीं कर सका।
 
अब भारतीयों खिलाड़ियों में से ड्रॉ में केवल साकेत मायनेनी ही बचे हैं। वे दूसरे राउंड में अमेरिका के मिशेल क्रुगर से भिड़ेंगे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत 'ए' बनाम दक्षिण अफ्रीका 'ए' मैच बारिश की भेंट चढ़ा